खजराना में कोरोना को लेकर जनजागरूकता अभियान

 सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि और धर्म गुरु हुए शामिल


कोरोना ने भले ही अपने पैर दोबारा पसार लिए हो और पिछली बार के मुकाबले इस बार स्थिति ज्यादा खराब हो, लेकिन जनता की जागरुकता के चलते इस बार प्रशासन को काफी राहत मिल रही है, फिर अब कोरोना की वैक्सीन भी आ गई है, जिसे अब तक पूरे देश में 7 करोड़ के आसपास लोग लगवा भी चुके हैं। ये अलग बात है कि अभी वैक्सीन लगवाने वालों की रफ्तार में वो तेजी देखने को नहीं मिली, जितनी की उम्मीद की जा रही थी। यही वजह है कि प्रशासन लोगों को जागरुक करने के लिए धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधि, समाजसेवियों का सहारा ले रहा है, जो  लोगों को समझाइश दे रहे हैं कि कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन जरूरी है। साथ ही मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखे।



इसी कड़ी विधानसभा 5 के विधायक महेंद्र हार्डिया के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों,  धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों द्वारा खजराना में दरगाह गेट से पैदल मार्च निकाला गया। इस दौरान माइक के जरिये लोगों को समझाइश दी गई कि कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है।



 इस मुहिम में विधायक महेन्द्र हार्डिया के साथ शहर काजी डॉ. इशरत अली सा., रेहान मौलाना सा., सांसद शंकर लालवानी, शाहिद रज़ा, मोहम्मद सिराज, एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी, थाना प्रभारी दिनेश वर्मा, मंडल अध्यक्ष इम्तियाज मेमन, पूर्व पार्षद हाजी उस्मान पटेल, कांग्रेस नेता इकबाल खान, अन्नु पटेल, नासिर शाह, सय्यद वाहिद अली, भाजपा वार्ड अध्यक्ष हारुन शेख, राजा खान, टीकाकरण प्रभारी जाकिर नेता, कुदरत पटेल, के अलावा कुछ मस्जिदों के इमाम साहब भी मौजूद थे।

 हालांकि यह कार्यक्रम पहले विधायक द्वारा रविवार को रखा गया था, लेकिन लॉक डाउन के चलते आखिरी वक्त पर इसे रद्द कर अगले दिन का कर दिया गया। 

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि कोरोना से निजात तभी मिलेगी जब हम गाइडलाइन का पालन करेंगे। विधायक महेंद्र हार्डिया ने कहा कि हमें जनता के  दिलों से भ्रम दूर करना है कि वेक्सीन से कोई नुकसान है। बल्कि उन्हें समझना है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।